Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, August 23, 2017

भूत सिद्धि

@ भैरव भूत सिद्धि @
यह अत्यंत प्राचीन साधना है।यह एक दिन की साधना है।इस साधना का योग कई सालो में वर्ष में 2 बार बनता है। वर्ष 2017 में यह योग 16 सितंबर शनिवार ,को आ रहा है।जब रवि या शनि में पुष्य नक्षत्र हो तब यह भूत सिद्धि होती है।
यह साधना बन्द कमरे में साधक करता है तो उसके चारो तरफ का वातावरण शांत होना चाहिए।
अगर घर पर सुविधा नही है तो किसी सुनसान खण्डहर या नदी के किनारे कर सकता है।
यह एक शक्तिशाली भैरव भूत अर्थात गण है।सावधान होकर ही इसकी सिद्धि करे।
11 माला मन्त्र जाप करना है।
माला रुद्राक्ष की होनी चाहिए।इसको गोमुखी में रखे।
दाहिने हाथ के अंगूठा और बीच की ऊँगली से मन्त्र जाप करे।यह एक उग्र भूत है।गुरु कृपा और आशीर्वाद से ही इसको प्राप्त किया जाता है।
कुशासन या लाल कम्बल का आसन लगाए और सुखासन में बैठे।
यह सिद्धि पूर्व दिशा में होती है।
सबसे पहले लोबान की धूप जलाये और तेल का चिराग जो कम से कम 8 घण्टे जल सके।उग्र भैरव रूप की मूर्ति स्थापित करे।उस पर तेल कड़वा और सिंदूर चढाये।दाहिनी तरफ जल का पात्र रखे।
माथे पर सिंदूर का तिलक लगाए।
लाल वस्त्र धारण करे।यह तीव्र साबर मन्त्र है।
सबसे पहले पवित्रीकरण,वास्तुदोष पूजन,गुरुपूजन करे ।इसके बाद भैरव पूजन कर भूत सिद्धि का मन्त्र जाप शुरू करे। जब साधक की 11 वी माला शुरू होती है तो साधक के सामने एक धुँए की आकृति से धीरे धीरे भूत का निर्माण होता है,तब साधक मन्त्र जाप पूरा करके उससे वचन, बिना भयभीत और डर के ले ले।भूत साधक को वचन दे देता है।
जैसे ही भूत साधक को वचन दे दे तो साधक को उसके तुरंत बाद जलपात्र से थोडा सा जल हाथ में लेकर भूत के ऊपर फ़ेंक दे,इस विधि से भूत साधक के पूर्ण रूप से वश में हो जाता है।
जब भी साधक भूत को कोई कार्य देता है उसको भूत तुरंत कर साधक को सुचना देता है।यह भूत वशीकरण,मारण आदि कार्यो को करने में निपुण होता है।
अतः साधक इसका गलत प्रयोग न करे।
यह योग इस वर्ष रविवार और शनिवार को पुष्य नक्षत्र के होने से बन रहा है।
।।।।।मन्त्र।।।।।।
काली काली महाकाली
इंद्र की पुत्री ब्रह्मा की माली
मरे मसानों दे ताली
चाकले खाय,काला काली का जाय
कीले चार खूंट के भूत
कीला हुआ भूत हुआ निराला,पड़े चाकले खाय काला।
मसानिया वीर वज्र की काया,जिह करन नरसिंह धाया
अपनी चौकी बैठाया
शब्द साँचा पिण्ड वाचा
चलो मन्त्र ईश्वरो वाचा
गुरु अशोक कुमार चंद्रा
हरिद्वार उत्तराखण्ड
हेल्पलाइन whats up
0917669101100
0918868035065
0919997107192

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages